मेरठ: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश सरकार ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाकर बदमाशों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है, वहीं बेखौफ बदमाश पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहे हैं. ताजा मामला मेरठ के थाना मेडिकल इलाके का है. जहां गुरुवार सुबह पुलिस कस्टडी से 50 हजार के इनामी बदमाश ने न सिर्फ पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की, बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग भी की. जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की. पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है उक्त बदमाश जागृति विहार में हुई ज्वैलर की हत्या और लूट के मामले में वांछित चल रहा था. बदमाश को STF ने गिरफ्तार कर थाना मेडिकल पुलिस को सौंप दिया था.
व्यापारी की हत्या कर की थी लाखों की चोरी
थाना मेडिकल इलाके के जागृति विहार में 8 सितंबर को इस बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 10 लाख की नकदी और तीन लाख की ज्वेलरी लूटी थी. इतना ही नहीं जब ज्वैलर्स अमन जैन ने उसका विरोध किया, तो बदमाश ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. सर्राफा की हत्या के बाद शहर के व्यवसायियों में दहशत का माहौल बन गया था. गुस्साए सर्राफा कारोबारियों ने बाजार बंद कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की थी.
दो आरोपी पहले जा चुके हैं जेल
दिनदहाड़े हुई सर्राफा कारोबारी की हत्या के बाद पुलिस महकमे की भी खूब किरकिरी हुई थी. सर्राफा कारोबारियों की चेतवानी और दबाव के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं 50 हजार का इनामी आरोपी फरार चल रहा था.