मेरठ :जिले के दौराला इलाके में टूरिस्ट बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. युवक काफी समय से अवसाद में चल रहा था. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस हादसा और आत्महत्या दोनों एंगल पर घटना की जांच कर रही है. वहीं मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
NH -58 पर हुई घटना :मामला दौराला इलाके का है. सोमवार की दोपहर NH -58 पर एक युवक अचानक टूरिस्ट बस के सामने आ गया. बस की टक्कर से उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान दौराला थाना क्षेत्र के कनौड़ा गांव निवासी जितेंद्र के रूप में हुई. दौराला थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि युवक पांच बहन-भाइयों में सबसे बड़ा था. वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था.
धारदार वस्तु से खुद पर किया था हमला :दौराला के सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि टूरिस्ट बस से टकराने से पहले जितेंद्र ने खुद को किसी नुकीली धारदार चीज से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की थी, उसे वहां से गुजर रहे राहगीरों ने रोक दिया था. धारदार वस्तु थी छीन ली गई थी. उस दौरान कुछ लोगों ने थाने पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीक की सीएचसी में उपचार के लिए भेजा था. पुलिस ने परिजनों को भी सूचित किया था. यहां से उपचार के बाद वह सोमवार की दोपहर घर चला गया था. वहां से वह गांव के सामने हाईवे पर पहुंच गया. इस दौरान टूरिस्ट बस की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.