मेरठ : जिले के थाना टीपी नगर क्षेत्र में छात्रा को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. छात्रा ने युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी के दोस्त ने छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की. किसी तरह छात्रा ने अपनी जान बचाते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
आरोपी के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर : पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्रा का आरोप है कि उसके पड़ोस के रहने वाले युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी, जिसके युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाए. छात्रा का आरोप है इस दौरान युवक ने अश्लील वीडियो बना लिया. छात्रा का आरोप है कि शादी की जिद पर आरोपी युवक ने जान से मारने व अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. छात्रा ने फिर भी जब शादी की जिद की तो युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. छात्रा का आरोप है कि आरोपी युवक के दोस्त ने अपहरण करने की भी कोशिश की. किसी तरह छात्रा ने अपनी जान बचाई. छात्रा ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ पुलिस को बीते दो दिन पहले तहरीर दी थी, वहीं थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कराया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.