उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध : छात्रा का वीडियो किया वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के मेरठ जिले में एक युवती ने पड़ोस के रहने वाले युवक पर गंभीर आरोप (Young man accused of having physical relations with a student) लगाए हैं. युवती का आरोप है कि युवक ने झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 6:01 PM IST

आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ : जिले के थाना टीपी नगर क्षेत्र में छात्रा को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. छात्रा ने युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी के दोस्त ने छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की. किसी तरह छात्रा ने अपनी जान बचाते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

आरोपी के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर : पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्रा का आरोप है कि उसके पड़ोस के रहने वाले युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी, जिसके युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाए. छात्रा का आरोप है इस दौरान युवक ने अश्लील वीडियो बना लिया. छात्रा का आरोप है कि शादी की जिद पर आरोपी युवक ने जान से मारने व अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. छात्रा ने फिर भी जब शादी की जिद की तो युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. छात्रा का आरोप है कि आरोपी युवक के दोस्त ने अपहरण करने की भी कोशिश की. किसी तरह छात्रा ने अपनी जान बचाई. छात्रा ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ पुलिस को बीते दो दिन पहले तहरीर दी थी, वहीं थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कराया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.

तहरीर के आधार पर कार्रवाई :एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि 'थाना टीपी नगर में छात्रा द्वारा तहरीर दी गई थी, जिसके बाद तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई थी. आरोपी युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता था पिता, गांव में हो रही थी बदनामी, बेटे ने रस्सी से गला घोटकर मार डाला

यह भी पढ़ें : पांच साल की बच्ची से रेप, जिसको कहती थी चाचा उसी ने की घिनौनी हरकत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details