मेरठ :जिले के हस्तिनापुर क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से दो पक्षों में विवाद चल रहा था. वहीं, युवक ने शनिवार को थाने जाकर अपनी हत्या की आशंका भी जताई थी, लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते रविवार को युवक की हत्या कर दी गई. वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.
मामला मेरठ के हस्तिनापुर के लुकाथड़ी का है. रविवार की सुबह अंकित पुत्र कुंवरपाल की लाश सरसों के खेत में पड़ी मिली. अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि अंकित का गांव के एक परिवार से विवाद चल रहा था. इसके जिसके चलते गांव मे तनाव चल रहा था. पीड़ित पक्ष पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. पीड़ित परिवार ने पुलिस से अपनी जान की गुहार भी लगायी थी. लेकिन, पुलिस ने पीड़ित परिवार की नहीं सुनी. रविवार को सरसों के खेत में गोली मारकर अंकित कीहत्या कर दी गई. सूचना के बाद शव की शिनाख्त करने पहुंचे पीड़ित पक्ष ने जोरदार हंगामा कर पुलिस का विरोध किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.