उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में महिलाओं से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने दो लोगों को बनाया बंधक - मेरठ की खबरें

मेरठ में महिलाओं से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने दो पड़ोसियों को बंधक बना लिया. किसी तरह दबंगों के चंगुल से छूटकर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी मोहल्ले वालों को दी. मोहल्ले वालों ने जमकर हंगामा किया.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 6:52 AM IST

मेरठः थाना लिसाड़ी गेट (Lisadi Gate Police Station) क्षेत्र के श्याम नगर में महिलाओं से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने दो पड़ोसियों को बंधक बना लिया. दबंगों ने पड़ोसियों के साथ जमकर मारपीट की. किसी तरह दबंगों के चंगुल से छूटकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना मोहल्ले वालों को दी. इस पर मोहल्ले के लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंच गई. दबंग भाग गए. पीड़ितों ने देर रात थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तहरीर के मुताबिक शुक्रवार देर रात श्याम नगर कुम्हारों वाली गली का रहने वाला अकरम अपने दोस्तों के साथ गली में खड़ा होकर महिलाओं पर गंदे कमेंट और छेड़छाड़ कर रहा था. यह देखकर पड़ोस में रहने वाले रईसुद्दीन ने विरोध किया. आरोप है कि इस पर अकरम और उसके साथियों ने रईसुद्दीन और उसके दोस्त तस्लीम को पकड़ लिया और मकान में ले जाकर बंधक बना लिया. आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट की और अवैध हथियार भी तान दिए.

किसी तरह दोनों दबंगों के बंधन से मुक्त होकर मोहल्ले पहुंचे और मामले की जानकारी दी. इस पर मोहल्ले वालों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए. पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने दबंगों की तलाश शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी कासिम अंसारी का कहना है कि मामला दो पक्षों में मारपीट का है, बाकी आरोप निराधार है, तहरीर मिली है. जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः एसडीएम ज्योति मौर्य केस में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड, विभागीय जांच भी होगी

ये भी पढ़ेंः Dhanvantari Jayanti 2023 : वाराणसी में है भगवान धन्वंतरि की खास प्रतिमा, 327 सालों से होती आ रही पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details