मेरठ:चोरी के मामले में फरार चल रहे वारंटी को पकड़कर ले जा रहे पुलिसकर्मियों से सोमवार को महिलाओं ने छुड़ा लिया. इसके बाद वह फरार हो गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों संग महिलाओं की खूब खींचतान भी हुई. इसके बाद वहां से भाग खड़े हुए पुलिसवालों ने कंट्रोल रूम को फोन किया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया. लेकिन, वारंटी पुलिस के हाथ नहीं आया. दस से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
दरअसल, पूरा मामला थाना जानी खुर्द के स्थानीय कस्बे सिवालखास का है. कस्बे का रहने वाला फुरकान का कोर्ट से वारंट जारी हुआ था. इसके बाद जानी थाना पुलिस सोमवार को चोरी के मामले में वारंटी को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची. पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे वारंटी फुरकान को पकड़ लिया. लेकिन, कुछ ही देर में पुलिस पर महिलाओं ने धावा बोल दिया और वारंटी को छुड़ा लिया. काफी देर तक पुलिस और स्थानीय महिलाओं में खींचतान होती रही.