उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूध लेकर घर लौट रही महिला को बदमाशों ने गोलियों से भूना, ससुरालीजनों से चल रहा था विवाद - मेरठ अपराध खबर

मेरठ में एक महिला को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. महिला दूध लेकर अपने घर लौट रही थी. जैसे ही महिला अपने घर के गेट पर पहुंची, बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं. महिला का पति से तलाक हो चुका था. ससुरालीजनों से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था.

मेरठ
मेरठ

By

Published : Jun 7, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 1:46 PM IST

मेरठ में महिला को बदमाशों ने गोलियों से भूना

मेरठ:टीपी नगर थाना क्षेत्र के न्यू मेवला कॉलोनी में दिन निकलते ही एक महिला को बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी जान ले ली. ये घटना उस वक्त हुई जिस वक्त महिला दूध लेकर अपने घर के दरवाजे पर पहुंची थी. दिन निकलते ही हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में इस घटना की जानकारी मोहल्ले वालों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.

पुलिस के मुताबिक, महिला अंजलि का अपने ससुरालीजनों से काफी समय से विवाद चल रहा था. सुबह जब वह डेयरी से दूध लेकर लौटी तो जब वह अपने घर का ताला खोलने की कोशिश कर रही थी, तभी दो बाइक सवार वहां पहुंचे. उन्होंने महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर फरार हो गए. जब तक लोग अपने घरों से बाहर निकले, तब तक हमलावर जा चुके थे. महिला के घर के दरवाजे पर दूध बिखरा पड़ा था. इस घटना की सूचना पर एसपी सिटी पीयूष सिंह और सीओ बृह्मपुरी भी तत्काल मौके पर पहुंचे.

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि मृतक महिला अंजली गर्ग का उसका पति से कई वर्ष पूर्व तलाक हो चुका है. महिला का अपने ससुराली जनों से काफी पहले से विवाद चला आ रहा है. इसके चलते दोनों पक्षों की तरफ से पूर्व में मुकदमे भी लिखे गए थे. जिस घर में महिला रह रही है उस घर में हिस्सेदारी और कब्जेदारी को लेकर भी मुकदमा चल रहा है, जोकि कोर्ट में विचाराधीन है.

एसपी सिटी ने कहा कि जो भी दोषी होंगे, वह जल्द पकड़े जाएंगे. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि महिला के मायके वालों को सूचना दे दी गई है. इसमें मायके पक्ष की तरफ से जो भी तहरीर प्राप्त होगी. उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, एसपी सिटी कहा कि कोशिश यह भी जानने की है कि कोई और वजह तो नहीं है. तमाम बिंदुओं को लेकर पुलिस पड़ताल में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान ने पत्नी पर बरसाईं गोलियां, हत्या के बाद बोला- उसे खत्म कर दिया

Last Updated : Jun 7, 2023, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details