मेरठ:मेरठ के भावनपुर क्षेत्र के शाहकुली पुर में मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने ऐतमादपुर की सब्जी मंडी से सब्जी बेच कर घर रहे लौट रहे सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी. मेरठ में सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या (Murder of vegetable seller in Meerut) की गयी. गोली लगने के कारण सब्जी विक्रेता की मौत हो गई. इस के बाद मौके से बदमाश फरार हो गये.
गांव के लोगों को सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. शव को देखकर स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिवार के लोगों को सूचना मिलते ही घर में हाहाकार मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों को शांत कराया. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस बदमाशों की तलाश करने में जुटी हुई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है.
शाहकुलीपुर निवासी मोनू 25 वर्ष की आयु है, जो कि सब्जी विक्रेता था. मोनू मंगलवार की सुबह गांव ऐतमादपुर स्थित पैठ में सब्जी बेचने के लिये गया हुआ था. वही मंगलवार रात करीब 9:30 बजे वह अपनी सब्जी बेच कर गाँव के रास्ते घर आ रहा था. तभी बदमाशों ने सब्जी के विक्रेता के सर में गोली मार कर हत्या कर दी. गोली लगने से मोनू की मौके पर ही मौत हो गई. मोनू की हत्या की खबर सुनते ही गांव के लोग इकट्ठा होकर घटना स्थल पर पहुंचे और जमकर हंगामा शुरू कर दिया.