उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्टर विक्की शर्मा की हत्या का सच आया सामने, बड़े भाई ने 4 गोलियां मारकर उतारा था मौत के घाट - ठ में ट्रांसपोर्टर विक्की शर्मा की हत्या

मेरठ में ट्रांसपोर्टर विक्की शर्मा की हत्या की मिस्ट्री पुलिस ने हल (Meerut transporter Vicky Sharma Murder Case Solved) कर दी है. व्यापारी को उसके बड़े भाई ने 4 गोलिया मारी (Man killed younger in Meerut) थीं.

Etv Bharat
Mudder update Crime News UP मेरठ में छोटे भाई की हत्या Meerut transporter Vicky Sharma Murder Case Solved ठ में ट्रांसपोर्टर विक्की शर्मा की हत्या Man killed younger in Meerut

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 7:10 AM IST

मेरठ:मेरठ में रविवार को सुपरटेक ग्रीन विलेज के ई-502 फ्लैट में ट्रांसपोर्टर सुनील शर्मा के बेटे विक्की शर्मा (26) की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ट्रांसपोर्टर के बेटे विक्की की हत्या उसके बड़े भाई रिंकू ने की थी. पांच लाख रुपये और घर के विवाद में विक्की को चार गोलियां बड़े भाई ने मारी थीं. रिकू का ये भी कहना था कि विक्की घर की महिलाओं पर गलत नियत रखता था. पुलिस ने सोमवार को मेरठ में छोटे भाई की हत्या के आरोपी रिंकू को गिरफ्तार (Man killed younger in Meerut) कर लिया है. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

मेरठ हापुड़ बिजली बंबा बाईपास पर मौजूद सुपरटेक ग्रीन विलेज में ट्रांसपोर्टर के बेटे विक्की 26 वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बेडरूम में बेड पर शव मिला था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे थे. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना से नमूने लिए थे. पुलिस ने मृतक विक्की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मृतक के बड़े भाई रिंकू से पूछताछ की तो रिंकू ने पूछताछ में बार-बार बयान बदले जिसके कारण पुलिस को बड़े भाई रिंकू पर शक हुआ.

पुलिस ने रिंकू को सकती दिखाई तो बड़ा भाई रिंकू अपनी पोल पट्टी खोलता चला गया और उसने छोटे भाई विक्की की हत्या कबूल लिया.पुलिस पूछताछ में ट्रांसपोर्टर के बड़े भाई रिंकू ने बताया कि विक्की और पिता सुनील शर्मा में पैसो के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था इसी के चलते कुछ दिन पहले भी बाप बेटे में मारपीट भी हो चुकी थी .पुलिस के अनुसार कुछ जमीनी विवाद के चलते भी बड़े भाई रिंकू ने छोटे भाई की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी रिंकू शर्मा ने बताया कि उसके छोटे भाई विक्की शर्मा ने उसके पिता के साथ मारपीट की थी.

इसी के चलते भाई से गुस्सा था और वह कहीं से तमंचा खरीद कर लाया और चार गोली मारकर उसकी हत्या कर दी ओर बाद में खुद ही मौके पर पहुंचकर पिता को मौत की जानकारी दी.एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया की इस मामले में पुलिस को घर वालो पर पहले से ही शक था जिसके लिए तीन टीम का गठन किया गया था सर्विलांस भी हत्या के खुलासे में लगी हुई थी. तीनों टीम का शक परिवार के लोगों पर ही पहुंच रहा था.

इसी के चलते रिंकू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हत्या का खुलासा कर दिया आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है.पुलिस पूछताछ में आरोपी बड़े भाई रिंकू ने बताया की उसका छोटा भाई विक्की उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता था. इसी लिए उसको मौत दी है. आरोपी ने बताया कि विक्की को चार गोली मारी थी, दो सिर में और दो पेट में पुलिस ने आरोपी भाई से तमंचा भी बरामद (Meerut transporter Vicky Sharma Murder Case Solved ) कर लिया है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- पोस्टमार्टम हाउस में विवाहिता के शव को चूहों ने कुतर डाला, परिजनों का हंगामा, तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

ये भी पढ़ें- कांस्टेबल की पत्नी ने गेमिंग ऐप से जीते एक करोड़ रुपये, बोनस भी मिला तगड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details