मेरठ:मेरठ में रविवार को सुपरटेक ग्रीन विलेज के ई-502 फ्लैट में ट्रांसपोर्टर सुनील शर्मा के बेटे विक्की शर्मा (26) की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ट्रांसपोर्टर के बेटे विक्की की हत्या उसके बड़े भाई रिंकू ने की थी. पांच लाख रुपये और घर के विवाद में विक्की को चार गोलियां बड़े भाई ने मारी थीं. रिकू का ये भी कहना था कि विक्की घर की महिलाओं पर गलत नियत रखता था. पुलिस ने सोमवार को मेरठ में छोटे भाई की हत्या के आरोपी रिंकू को गिरफ्तार (Man killed younger in Meerut) कर लिया है. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
मेरठ हापुड़ बिजली बंबा बाईपास पर मौजूद सुपरटेक ग्रीन विलेज में ट्रांसपोर्टर के बेटे विक्की 26 वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बेडरूम में बेड पर शव मिला था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे थे. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना से नमूने लिए थे. पुलिस ने मृतक विक्की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मृतक के बड़े भाई रिंकू से पूछताछ की तो रिंकू ने पूछताछ में बार-बार बयान बदले जिसके कारण पुलिस को बड़े भाई रिंकू पर शक हुआ.
पुलिस ने रिंकू को सकती दिखाई तो बड़ा भाई रिंकू अपनी पोल पट्टी खोलता चला गया और उसने छोटे भाई विक्की की हत्या कबूल लिया.पुलिस पूछताछ में ट्रांसपोर्टर के बड़े भाई रिंकू ने बताया कि विक्की और पिता सुनील शर्मा में पैसो के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था इसी के चलते कुछ दिन पहले भी बाप बेटे में मारपीट भी हो चुकी थी .पुलिस के अनुसार कुछ जमीनी विवाद के चलते भी बड़े भाई रिंकू ने छोटे भाई की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी रिंकू शर्मा ने बताया कि उसके छोटे भाई विक्की शर्मा ने उसके पिता के साथ मारपीट की थी.