मेरठ :सर्राफा कारोबारियों का सोना लेकर कारीगरों के फरार होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार सदर सराफा बाजार क्षेत्र के सर्राफा कारोबारियों का करीब एक किलो सोना लेकर दो कारीगर फरार हो गए. इनकी कीमत 60 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
मेरठ सर्राफा कारोबारियों का सोना लेकर फरार आरोपी रिकिसन शेख मूलरूप से पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के सुगदगी गांव का रहने वाला है. दूसरा कारीगर भी यही का है. दोनों कारीगर बेगमबाग क्षेत्र में किराए पर रह रहे थे. ये सोने चांदी के जेवरात बनाने का काम करते थे. कई सर्राफा कारोबारियों से उन्होंने जेवरात बनाने के लिए सोना लिया हुआ था. सभी को कुछ दिन में उनके जेवर तैयार करने का आश्वासन दिया था. दोनों 28 दिसम्बर की रात से कई सर्राफा कारोबारियों का सोना लेकर फरार हो गए. इसका पता चलने पर सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप मच गया.