उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेट दर्द से परेशान युवक ने कराया अल्ट्रासाउंड तो रिपोर्ट में मिला तीन महीने का गर्भवती, जानिए फिर क्या हुआ - अल्ट्रासाउंड में युवक निकला गर्भवती

मेरठ में हैरान कर देने वाला मामला (young man found pregnant in ultrasound) सामने आया है. पेट दर्द से परेशान युवक ने अल्ट्रासाउंड कराया. इसके बाद रिपोर्ट लेकर चिकित्सक के पास पहुंच गया. रिपोर्ट देखकर चिकित्सकों के भी होश उड़ गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 8:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 9:02 PM IST

मेरठ में अनोखा मामला सामने आया है.

मेरठ :जिले के किठौर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. सोमवार को क्षेत्र के एक युवक के पेट में तेज दर्द उठा. इस पर वह चिकित्सक के पास पहुंचा. चिकित्सक ने युवक को अल्ट्रासाउंड कराकर रिपोर्ट के साथ आने की बात कही. इसके बाद युवक कस्बे के ही इस्माइल अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंच गया. वहां उसने अल्ट्रासाउंड कराया. इसके बाद जांच रिपोर्ट लेकर चिकित्सक के पास पहुंच गया. रिपोर्ट देख चिकित्सक के भी होश उड़ गए. रिपोर्ट में युवक को तीने महीने का गर्भवती बताया गया था. इसके बाद युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर रिपोर्ट पर सवाल उठाए. इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे. इसके बाद मामला सीएमओ तक पहुंच गया. सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा. संचालकों के पास कोई कागजात नहीं थे. इसके बाद सेंटर को सील कर दिया गया.

वीडियो का महकमे ने लिया संज्ञान :सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा था. इसमें वह इस्माइल अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठा रहा था. युवक का कहना था कि पेट दर्द होने पर वह जांच कराने पहुंचा था. अल्ट्रसाउंड रिपोर्ट में उसे तीन महीने का गर्भवती बताया गया है, जबकि यह संभव ही नहीं है. सेंटर पहले भी मरीजों के साथ ऐसा कर चुका होगा. युवक दोबारा से अल्ट्रासाउंड कराने की बात कह रहा था. सीएमओ ने बताया कि आदमी में यूटरस होता ही नहीं, मतलब साफ था कि युवक के आरोप सही हैं, सेंटर ने गलत रिपोर्ट दी थी. इस वीडियो का संज्ञान लेकर टीम ने सेंटर पर छापेमारी की. पता चला कि सेंटर पर मानकों की अनदेखी की जा रही थी. सेंटर चलाने के लेकर उनके पास वैध कागजात भी नहीं थे. इसके बाद सेंटर को सील कर दिया गया.

यह भी पढ़ें :देश में फिर से नम्बर वन बनने को मेरठ कैंट बोर्ड ने शुरू किया यह काम, अब सफाई के साथ होगी कमाई

महिला की रिपोर्ट पर गलती से युवक का नाम दर्ज होने की आशंका : सीएमओ ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. सेंटर को सील कर दिया गया है. आगे भी कड़ा रुख अपनाया जाएगा. माना जा रहा है कि युवक को जो रिपोर्ट दी गई उसमें नाम गलती से युवक का डाल दिया गया हो जबकि रिपोर्ट किसी महिला की थी. मेरठ में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे भी सेंटर पकड़े आ रहे हैं जहां भ्रूण लिंग परीक्षण करता पाया गया था.

यह भी पढ़ें :मेरठ कॉलेज परिसर में घुसकर बाइक से कटहल चुरा ले गए तीन युवक, घटना सीसीटीवी में कैद

Last Updated : Jul 25, 2023, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details