मेरठ :जिले के किठौर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. सोमवार को क्षेत्र के एक युवक के पेट में तेज दर्द उठा. इस पर वह चिकित्सक के पास पहुंचा. चिकित्सक ने युवक को अल्ट्रासाउंड कराकर रिपोर्ट के साथ आने की बात कही. इसके बाद युवक कस्बे के ही इस्माइल अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंच गया. वहां उसने अल्ट्रासाउंड कराया. इसके बाद जांच रिपोर्ट लेकर चिकित्सक के पास पहुंच गया. रिपोर्ट देख चिकित्सक के भी होश उड़ गए. रिपोर्ट में युवक को तीने महीने का गर्भवती बताया गया था. इसके बाद युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर रिपोर्ट पर सवाल उठाए. इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे. इसके बाद मामला सीएमओ तक पहुंच गया. सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा. संचालकों के पास कोई कागजात नहीं थे. इसके बाद सेंटर को सील कर दिया गया.
वीडियो का महकमे ने लिया संज्ञान :सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा था. इसमें वह इस्माइल अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठा रहा था. युवक का कहना था कि पेट दर्द होने पर वह जांच कराने पहुंचा था. अल्ट्रसाउंड रिपोर्ट में उसे तीन महीने का गर्भवती बताया गया है, जबकि यह संभव ही नहीं है. सेंटर पहले भी मरीजों के साथ ऐसा कर चुका होगा. युवक दोबारा से अल्ट्रासाउंड कराने की बात कह रहा था. सीएमओ ने बताया कि आदमी में यूटरस होता ही नहीं, मतलब साफ था कि युवक के आरोप सही हैं, सेंटर ने गलत रिपोर्ट दी थी. इस वीडियो का संज्ञान लेकर टीम ने सेंटर पर छापेमारी की. पता चला कि सेंटर पर मानकों की अनदेखी की जा रही थी. सेंटर चलाने के लेकर उनके पास वैध कागजात भी नहीं थे. इसके बाद सेंटर को सील कर दिया गया.