मेरठ :यूट्यूबर और टिक टॉक स्टार अरमान मलिक की सोमवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिवार के लोग गमगीन हैं. वहीं यूट्यूबर के फैंस भी दुखी हैं. कई ने घर पहुंचकर शोक संवेदना जताई. कई दिनों से अरमान की तबीयत खराब चल रही थी. रविवार की रात में तबीयत ज्यादा खराब हो गई. परिवार के लोग लेकर अस्पताल पहुंचे थे. यहां दिल का दौरा पड़ गया.
ठेला लगाकर करता था परिवार का गुजारा :अरमान मलिक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था. वह खाने का ठेला लगाकर अपने परिवार को पालता था. कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी. उसे निमोनिया हुआ था. परिवार के लोग इलाज करा रहे थे. अरमान के दोस्त अनस और समद ने बताया कि अरमान का इलाज चल रहा था. रविवार की रात उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इसके बाद परिवार के लोग आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.