उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में दिनदहाड़े चाय विक्रेता को गोलियों से भूना, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस - चाय विक्रेता विवाद हत्या

मेरठ का एक क्षेत्र दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाट (Meerut tea seller murder) से गूंज उठा. बदमाशों ने गोली मारकर चाय विक्रेता की हत्या कर दी और फरार हो गए.

मेरठ में चाय विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मेरठ में चाय विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 5:24 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 5:47 PM IST

मेरठ में चाय विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

मेरठ : जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र शुक्रवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बदमाशों ने चाय विक्रेता पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

बुलेट पर सवार होकर आए बदमाश :जानकारी के मुताबिक मेडिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत जागृति विहार में शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के कुटी चौराहा निवासी ओमकार अस्थायी दुकान में चाय बेचता था. शुक्रवार की दोपहर बुलेट पर सवार दो बदमाश चाय की दुकान पर पहुंचे और ओमकार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई. जब तक मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही मृतक के परिजन ओमकार को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. यहां डॉक्टर्स ने ओमकार को मृत घोषित कर दिया गया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस :एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि यह घटना पुलिस के लिए चुनौती है. दो युवक चाय की दुकान पर आए थे इसी दौरान किसी बात पर कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों युवक सरेआम गोली मारकर फरार हो गए. हमलावरों के बारे में पड़ताल की जा रही है. आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

पेट और सीने में मारी गोली :बताया जा रहा है कि गुटखे के पैसों को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया. बदमाशों ने ओमकार के पेट और सीने में दो गोली मारी है. ओमकार के भाई मुन्ना भारती ने बताया कि वे चार भाई हैं. वह सबसे बड़े थे. मुन्ना ने बताया कि उनके भाई 10 साल से चाय का खोखा लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे थे. मृतक ओमकार के तीन बेटे मजदूरी करते हैं. मुन्ना ने बताया कि वह मूल रूप से परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांवड़ा गांव के रहने वाले हैं. हत्यारे कौन थे और हत्या के पीछे की वजह क्या थी, इस मुद्दे पर पुलिस पड़ताल कर रही है, वहीं घटनास्थल से फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने भी कुछ साक्ष्य जुटाए हैं.

यह भी पढ़ें :सो रहे पति पर पत्नी ने किया डंडे से हमला, सिर फोड़कर आंखों में तेजाब डाला

मेरठ गौशाला जमीन विवाद: खूनी संघर्ष में एक शख्स की हत्या, दो घायल

Last Updated : Oct 20, 2023, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details