उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान से भाई के मकान में हिस्सा मांगने मेरठ आई बहन, दी धमकी - मेरठ की खबरें

पाकिस्तान (Pakistan) से एक बहन मकान में हिस्सा मांगने मेरठ आई. उसने भाई से मकान में हिस्सा मांगा. आरोप है कि उसने भाई को धमकी भी दी है. भाई की ओर से इस संबंध में थाने में तहरीर दी गई है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 6:52 AM IST

पीड़ित भाई ने दी यह जानकारी.

मेरठः मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट (Police Station Lisadi Gate) क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पाकिस्तान (Pakistan) की रहने वाली बहन मेरठ आई और भाई की संपत्ति में हिस्से का दावा करने लगी. इसे लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा भी किया. भाई का आरोप है कि बहन ने उसे धमकी भी दी है. इस संबंध में उसने थाने में तहरीर दी है.

भाई आसिम बैग के मुताबिक देहली थाना क्षेत्र की रहने वाली उजमा पुत्री कासिम की शादी 22 साल पहले पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित सदर बाजार निवासी तनवीर से हुई थी. शादी के बाद उजमा पाकिस्तान चली गई. उजमा के चार बच्चे हैं. पिता कासिम की मृत्यु हो चुकी है. कासिम का बेटा आसिम श्यामनगर में और बेटी शबनूर हुसैनाबाद में रहते हैं. 8 नवंबर को उजमा भारत आई और देहली गेट स्थित हुसैनाबाद अपनी बहन शबनूर के घर गई.

बुधवार को देर रात उजमा श्यामनगर में आसिम के घर पहुंची और अपने भाई से मकान में हिस्सा मांगने लगी. इसको लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया. मोहल्ले वालों के समझाने पर उजमा कोतवाली स्थित अपने पुराने घर पहुंची वही आसिम ने लिसाड़ीगेट थाने में जान का खतरा जताते हुए बहन उजमा के खिलाफ तहरीर दी है.

आसिम का आरोप है कि उसकी बहन उसे संपत्ति न देने पर जान से मारने और बच्चों को उठवाने की धमकी दे रही है. पीड़ित भाई ने बताया उसके पिता कासिम ने मौत से पहले सभी भाई बहन को संपत्ति बराबर बांट दी थी. उजमा अपनी संपत्ति बेचकर पाकिस्तान चली गई थी. पीड़ित भाई का कहना है कि जिस मकान में वह परिवार के साथ रह रहा है उसे मकान को उसने अपनी मेहनत से खरीदा है और उस पर बहन का कोई हक नहीं है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद थाना लिसाड़ीगेट चौकी इंचार्ज मोहम्मद कासिम ने दोनों भाई बहनों को थाने में बुलाकर समझौते के प्रयास की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में अभिनेता नाना पाटेकर ने फैन को थप्पड़ मारा, अमिताभ ठाकुर ने की FIR दर्ज कराने की मांग

ये भी पढ़ेंः दिल्ली से दरभंगा जा रही नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियों में लगी भीषण आग, 8 यात्री घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details