मेरठ : जिले में नाबालिग संग अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में फरार चल रहे वकील को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. दौराला इलाके से पुलिस ने आरोपी आरसी गुप्ता की गिरफ्तारी की है. अधिवक्ता को फिलहाल न्यायालय में पेश होने के बाद वहां से 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है, हालांकि इसमें पुलिस ने अधिवक्ता का रिमांड भी नहीं मांगा था. बता दें कि आरोपी की तीन दिन पहले तक कि लोकेशन हरिद्वार की मिल रही थी. आरोपी आरसी गुप्ता पर नाबालिग कर्मचारी से शोषण का आरोप लगा है. गौरतलब है कि नाबालिग ने गम्भीर आरोप अधिवक्ता पर लगाए थे, साथ ही पीड़िता ने दो बीजेपी नेताओं पर भी शोषण करने का आरोप लगाया था. पीड़िता से आरोपी का मोबाइल भी बरामद हुआ था.
मेरठ में अश्लील वीडियो के मामले में मेरठ पुलिस ने फरार चल रहे अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता को आखिरकार बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी वकील को बुधवार को सकौती रेलवे स्टेशन के निकट दौराला क्षेत्र के फ्लाईओवर कट के पास से गिरफ्तार किया है. दौराला थाने की पुलिस अधिवक्ता को कोर्ट में पेश करने लाई है. पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी है. गौरतलब है कि नाबालिग ऑफिस गर्ल से यौन शोषण के मामले में फंसे रमेश चंद गुप्ता को मेरठ बार एसोसिएशन ने भी बार निष्कासित कर दिया था. रमेश गुप्ता मेरठ बार एसोसिएशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर था.
बीजेपी के दो नेताओं पर भी नाबालिग ने लगाए आरोप : बीजेपी के दो नेताओं के नाम सामने आने के बाद तो मामला और भी पेचीदा हो गया है. आलम यह है कि इस पूरे मामले में न हीं तो पुलिस की तरफ से जल्दी से कोई कुछ भी बोलने को तैयार है और न ही कोई अन्य कुछ बोलना चाहता है. पुलिस के मुताबिक, बीते दिनों आरोपी के घर पर दबिश दी गई थी. जिसके बाद पुलिस को आरोपी के प्राइवेट रूम का पता लगा. जिसके बाद उस खास रूम में ही चार कैमरे भी लगे मिले थे.
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि 'तीनों आरोपियों में से एक आरोपी अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता की गिरफ्तारी दौराला पुलिस के द्वारा कर ली गई है. उसे न्यायालय में पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों के साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है.'