मेरठःजिले में सैलून संचालक को शराब पीकर हुड़दंग करने पर लोगों ने घर में घुसकर निर्वस्त्र कर पीट दिया. दबंगों के डर से पीड़ित घर से पलायन कर गए हैं. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में एक युवक को उसके पड़ोस के ही रहने वाले युवकों ने नग्न कर बेरहमी से पीट डाला. जानकारी के मुताबिक युवक नशे का लती है. नशे में बुधवार रात को उसने मोहल्ले में हुड़दंग किया था. लोगों ने उसे समझा बुझाकार घर भेज दिया था. इसके बावजूद वह गालीगलौज करता रहा.
पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों को यह नागवार गुजरा. आरोप है कि इसके बाद पड़ोसियों ने घर में घुसकर युवक को नग्न कर पीटा. साथ ही उससे अभद्रता की. थाना किठौर में युवक के बेटे ने मामला दर्ज कराया. जावेद, नईम, इकरार, आमिर के खिलाफ घर में घुसकर निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप लगाया. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पीड़ित का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है. एसपी देहात ने कहा कि पीड़ित को इंसाफ मिलेगा. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उन्नाव में सड़क हादसाः वाहन से टकरायी एम्बुलेंस, मां और 3 बेटियों की मौत
ये भी पढ़ेंः गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में लगी आग, दम घुटने से एक की मौत