मेरठः जिले में हाईवे पर बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया. सारधना थाना क्षेत्र में स्थित हाईवे पर सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने चलती ट्रक से कीमती सामान पार कर दिया. ट्रक चालक और क्लीनर को इस बात तक की भनक लगी. ड्राइवर ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक सरधना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह मार्ग मार्ग (गंग नहर कावड़ मार्ग) से दिल्ली से एक ट्रक मुजफ्फरनगर जा रहा था. ट्रक में कपड़ा, जूते, जीरा समेत कीमती सामान था. चोरों ने ट्रक का पीछे से रस्सा और तिरपाल काट कर सामान ले उड़े. जब दोराल पुलिस ने ट्रक को रोका तो रस्सा लटका हुआ नजर आया. ट्रक ड्राइवर ने रोक कर देखा तो उसके होश उड़ गये. लाखों का ट्रक से सामना गयाब था. जिसकी सूचना ट्रक ड्राइवर ने मालिक को दी और उसके बाद पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी.
ट्रक ड्राइवर अरुण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली से ट्रक में जूते, कपड़ा व जीरा लेकर मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहा था. इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने चलती गाड़ी में ऊपर चढ़कर तिरपाल काटकर लाखों का सामान चुरा लिया है. दौराला पुल पर जब पुलिस ने चेकिंग के लिये उसके ट्रक को रुकवाया तो रस्सा कटा देख चौंक गया. ट्रक के पीछे से तिरपाल फटा हुआ था और सामना भी गायब था. सरधाना थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.