उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, मोहल्ले के लोगों ने किया हंगामा, तीन हिरासत में - मेरठ न्यूज

मेरठ के लिसाड़ी में एक मकान नें देह व्यापार (Meerut Lisadi Prostitution) चल रहा था. लोगों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

मेरठ
मेरठ

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 4:30 PM IST

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मेरठ : थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित एक मकान में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. इसके विरोध में कॉलोनी के लोगों ने हंगामा कर दिया. लोगों ने मौके से एक किशोरी सहित युवक और मकान मालकिन को पकड़ लिया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पिल्लोखडी चौकी लाकर उनसे पूछताछ की.

मोहल्ले के लोगों ने किया हंगामा :पिल्लोखडी चौकी प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित एक मकान में स्थानीय लोगों ने देह व्यापार चलने की जानकारी दी थी. लोगों ने इसके विरोध में हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों ने एक किशोरी, मकान मालकिन और एक युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पिल्लोखडी पुलिस चौकी ले जाकर उनसे पूछताछ की गई.

किशोरी, युवक और महिला हिरासत में :पिल्लोखड़ी चौकी क्षेत्र के रशीदनगर में एक महिला का मकान है. मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया कि महिला एक साल से अपने मकान में देह व्यापार करा रही है, मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया कि मामले की जानकारी कई बार पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. शनिवार को मकान में एक किशोरी युवक के साथ जाते दिखाई दी. इस पर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. किशोरी और युवक मकान से निकलकर भागने लगे. इस बीच लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. पिल्लोखडी चौकी प्रभारी ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें :पहले लव मैरिज की फिर पत्नी से कराने लगा जिस्मफरोशी, गिरफ्तार

16 साल से रोशनी कर रही थी जिस्मफरोशी का धंधा, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details