मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में 20 अक्टूबर को अज्ञात बाइक सवारों ने चाय लगाने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया था. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी. शनिवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जहां पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने बदमाश को दबोच कर अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि दूसरा आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गया.
थाना मेडिकल क्षेत्र निवासी चाय की दुकान लगाने वाले ओंकार की जागृति विहार एक्सटेंशन के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने 20 अक्टूबर को गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए थे. हत्या के परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी. वहीं, इस हत्या का खुलासा करने के लिए एसपी ने थाना सिविल लाइन पुलिस और व एसओजी टीम को लगाया गया था.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि चाय की दुकान लगाने वाले ओंकार की छात्र शोएब से सुपारी खाने को लेकर विवाद हुआ था. छात्र अंबेडकर स्कूल में पढ़ाई करता है. विवाद के बाद छात्र शोएब धमकी देकर अपने गांव घोसीपुर चला गया था. वहां से कुछ देर बाद तमंचा लेकर ओंकार के पहुंच गया. यहां 2 गोली मारकर ओंकार की हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया था. पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से जांच पड़ताल की. इसके बाद ओंकार की हत्या में शोएब का नाम सामने आ गया.