मेरठ: मेरठ में रविवार को गंगा नगर पुलिस व स्वाट टीम को उस समय बडी सफलता मिली जब उनके हत्थे चैन स्नेचर गैंग के चार सदस्य चढ़ गए. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट का माल बरामद किया है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. बता दें कि ये गैंग मेरठ में सक्रिय रूप से चल रहा था और महिलाओ की चेन लूटकर बाइक से फरार हो जाता था.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों में रोशन राणा, सन्नी, दिनेश व शंकर शामिल हैं. अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूटी गयी चैन व दो बाइक को बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्तों ने गत 20 नवम्बर को गंगा नगर में बृजभूषण शर्मा की बेटी से उस समय लूट की थी जब वह बाजार से घर लौट रही थी.