उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में गो रक्षक आसिफ का एक और हत्यारोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा - मेरठ की खबर हिंदी में

मेरठ में गो रक्षक आसिफ का एक और हत्यारोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे जेल भेज दिया गया है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 6:37 AM IST

मेरठः मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के गुलज़ार अब्राहिम में 8 जुलाई को गौ रक्षा आसिफ भर्ती की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के आरोप में 8 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम हुआ था. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसमे से 4 आरोपी फरार चल रहे थे. वही मुखबिर की सूचना पर मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के ऊंचा सद्दीकनगर निवासी नोशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नौशाद फरार चल रहे आरोपियों में से एक है, बाकी के 3 आरोपी अभी भी फरार हैं. पकड़े गये आरोपी नोशाद से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.


मेरठ में 8 जुलाई को सब्जी लेने जा रहे गो रक्षक की थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाले बाइक पर सवार थे. हत्या करने वाले आरोपियों में 4 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी थी जिसके बाद लगातार मृतक का भाई एसएसपी कार्यालय पर पहुंच कर अपनी जान की गुहार लगा रहा था और हत्या में शामिल 4 लोग जो फरार चल रहे थे उनकी गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी से गुहार लगाई. पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पुलिस बाकी के आरोपियों की पूछताछ करने जुटी हुई है.

मेरठ के सिद्दीक नगर का रहने वाला आसिफ भर्ती स्कूटी से सब्जी लेने के लिये घर से कुछ दूरी पर ही पहुचा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने आसिफ भर्ती की गुलज़ार अब्राहिम के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. परिजनों की ओर से थाना ब्रह्मपुरी में 8 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमे पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और 4 आरोपी फरार चल रहे थे.

मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर हत्या के आरोप में फरार चल रहा आरोपी नौशद अंजुम पैलेस से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब बचे हुए तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details