मेरठ : जिले में बुधवार की देर रात फिल्मी स्टाइल में दूध और पनीर कारोबारी का अपहरण कर लिया गया. कार से पांच लोग उतरे. उन्होंने स्कूटी सवार विक्रेता की पिटाई की. इसके बाद कार में डालकर गलत साइड से लेकर फरार हो गए. जानकारी मिलने पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई. करीब ढाई घंटे के बाद कारोबारी को बरामद कर लिया गया. जांच में पता चला कि कारोबारी के भाई के ससुरालियों ने ही उसका अपहरण कराया था. कारोबारी की भाभी ने उत्पीड़न का मुकदमा करा रखा है. इसी मुकदमे में दबाव बनाने के लिए भाभी ने ही मायके वालों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी.
दोस्त से मिलने गया था कारोबारी :सीओ मेरठ कैंट पूनम सिरोही ने बताया कि शहर के पूर्वा महावीर के रहने वाले शमशाद अली ने आरोप लगाया था कि उनका बेटा वासिब अली स्कूटी से अकेले बच्चा पार्क के पास बुधवार की रात 10 बजे एक इलेक्ट्रानिक शोरूम में अपने दोस्त बासित से मिलने गया था. वासिब ने शोरूम के बाहर स्कूटी रोकी ही थी कि पीछे से एक इको कार वहां आकर रुकी. कार सवारों ने पहले वासिब की पिटाई की. इसके बाद उसे कार में डालकर रांग साइड से लेकर फरार हो गए. कार में पांच लोग सवार थे.
परिजनों ने ससुरालियों पर जताया शक :घटना का चश्मदीद वासिब का दोस्त बासित था. उसने ही सबसे पहले परिजनों और फिर 112 नंबर पर फोन करके सूचना दी. बासित ने पुलिस को अपहरणकर्ताओं की कार का नंबर भी दिया. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. परिजनों ने कारोबारी के भाई के ससुराल पक्ष पर शक जाहिर किया. पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी करके अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी. सीओ कैंट ने टीम को कार की लोकेशन तलाशने में लगा दिया.