मामले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केपी शर्मा ने रखी अपनी बात. मेरठ : मेरठ बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में वह ऑफिस गर्ल के साथ अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं. इस मामले में नाबालिग की तरफ से बीते दिनों मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से शिकायत की गई थी. इसके बाद नाबालिग ने कचहरी परिसर में स्थित डाकघर से शिकायत सीएम योगी और एसएसपी को भी भेजी गई थी.
मेरठ बार एसोसिएशन के नामचीन वकील की आफिस गर्ल 27 मई को लापता हो गई थी. इस बारे में किशोरी के मौसेरे भाई ने दौराला थाने में वकील के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसके बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष के अश्लील वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. हालांकि इसी दौरान किडनैप नाबालिग बार के प्रेसीडेंट कुंवरपाल शर्मा से मिली. उसने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र दिया. इसके बाद फिर से लापता हो गयी. जिस लड़की ने यौन शोषण की शिकायत की है, वह अखबार के इश्तेहार के जरिये कुछ महीने पहले वरिष्ठ उपाध्यक्ष के ऑफिस पहुंची थी.
शिकायती पत्र में लिखी है ये बात :बार प्रेसिंड को दी शिकायत में नाबालिग ने लिखा है कि 'वकील ने सेकेंड सटरडे के दिन उसे ऑफिस बुलाया और उसके कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया. होश में आने पर उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. इसी दौरान उसने उसके अश्लील वीडियो-फोटो ले लिए. इसके बाद वकील ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबध बनाने लगा. विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी.
वहीं, इटीवी भारत से बातचीत में मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केपी शर्मा ने बताया कि नाबालिग लड़की के आरोपों पर उन्होंने अपने वरिष्ठ उपाध्यक्ष को बुलाया था. शिकायती पत्र उन्हें दिया गया था. केपी वर्मा ने बताया कि इसके बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कोर्ट में आना भी बन्द कर दिया. अध्यक्ष ने कहा कि आरोपी मेरठ बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे. इसके बावजूद भी वे इतनी गलत हरकत कर रहे थे, उससे सभी स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई है. सदस्यता समाप्त होने के साथ ही साथ उनका जो ओहदा था वह स्वयं ही समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि हम बार काउंसिल को भी लिखेंगे.
केपी शर्मा ने बताया कि एक-दो बार ऐसा मामला उनके संज्ञान में आया है. जब नाबालिग लड़कियों ने कुछ शिकायतें की थी, फिलहाल मामला बेहद गंभीर है. ईटीवी भारत ने आरोपी एडवोकेट से भी सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है.
नाबालिग पीड़िता ने वायरल की ऑडियो : बता दें कि इस मामले में नाबालिग ने कुछ ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं. इसमें वह इंसाफ न मिलने पर सुसाइड करने की बात कर रही है. साथ ही वह एक अन्य नाबालिग लड़की पर भी कुछ गंभीर आरोप लगा रही है, वह लड़की भी इसी अधिवक्ता के यहां काम करती थी.
यह भी पढ़ें :मेरठ में लूट के वांछित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर क्राइम और पीआरवी के दो सिपाही घायल