बहराइच:उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहांकोतवाली नानपारा इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर लिया. दो लोगों की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
पूरा मामला कोतवाली नानपारा इलाके के नानपारा कस्बे का है. कस्बा निवासी धीरज (32) अपनी पत्नी (26) और 2 बच्चों के साथ घर में रहते थे. धीरज ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था. मृतका की बहन आरती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि धीरज का अपनी पत्नी से आए दिन किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. सोमवार को विवाद के बाद धीरज ने अपनी पत्नी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर लिया. मृतका की बहन ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिसकर्मियों ने सुलझाने के बजाय पति-पत्नी का विवाद बता कर कोई कार्रवाई नहीं की.