मेरठः जिले के व्यस्तम इलाके बेगमपुल में शुक्रवार को गोपाल दी हट्टी ज्वेलर्स के यहां बदमाशों ने हथियार और चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने ज्वेलरी के साथ लाखों की नकदी भी लूटी है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर आईजी एसएसपी, एसपी सिटी समेत पुलिस की फौज मौके पर पहुंची.
तिलक रोड निवासी शोरूम संचालक राजीव कपूर ने बताया कि दो नकाबपोश अचानक दुकान में घुसे थे. दोनों ने तमंचा और चाकू दिखाकर शोरूम में बैठे राजीव कपूर को बंधक बनाकर एक तरफ डाल दिया. करीब 20 मिनट तक बदमाशों ने लूटपाट की. इतना ही नहीं बदमाशों ने जब देखा कि वहां सीसीटीवी लगा हैं तो वे लोग डीवीआर भी निकालकर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद जब उन्होंने शोर मचाया तब जाकर किसी तरह पड़ोसी दुकानदार ने उनके हाथ पैर खोले. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, जैसे ही इस घटना की सूचना बाजार में दुकानदारों और सर्राफा कारोबारियों को हुई वहां लोग इकट्ठे हो गए और हंगामा करने लगे. पुलिस ने किसी तरह सभी को शांत किया और जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया.