मेरठ:मेरठ और मुजफ्फरनगर की सीमा रेखा पर बुधवार देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलटने से दस से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं, एक महिला मौत हो गई. घायलों में से कुछ को पुलिस ने मुजफ्फरनगर के नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, जबकि कुछ को मेरठ के नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.
दरअसल, मुजफ्फरनगर के खतौली में जीटी रोड पर भंगेला चौकी से लगभग आधा किलोमीटर मेरठ क्षेत्र के पास के सलावा गांव के रहने वाले कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में हाईवे पर कांवड़ यात्रा देखने आए थे. कांवड़ यात्रा देखने के बाद जब ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे थे, तभी भंगेला चौकी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इससे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि दस से अधिक लोग घायल हो गए. हालांकि, ट्रैक्टर ट्रॉली में कितने लोग सवार थे, इसकी सही पुष्टि नहीं हो पाई. ट्रॉली पलटने से चीख-पुकार मच गई. इस दौरान वहां से गुजर रहे कांवड़ियों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की. दुर्घटना के बाद मौके पर दोनों जिलों की पुलिस भी पहुंच गई. साथ ही कांवड़ यात्रा के चलते हाईवे पर तैनात एंबुलेंस भी आ गई.