उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक महिला की मौत, दस से ज्यादा घायल

मेरठ मुजफ्फरनगर सीमा पर बुधवार देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

मेरठ
मेरठ

By

Published : Jul 13, 2023, 9:43 AM IST

मेरठ:मेरठ और मुजफ्फरनगर की सीमा रेखा पर बुधवार देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलटने से दस से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं, एक महिला मौत हो गई. घायलों में से कुछ को पुलिस ने मुजफ्फरनगर के नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, जबकि कुछ को मेरठ के नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.

दरअसल, मुजफ्फरनगर के खतौली में जीटी रोड पर भंगेला चौकी से लगभग आधा किलोमीटर मेरठ क्षेत्र के पास के सलावा गांव के रहने वाले कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में हाईवे पर कांवड़ यात्रा देखने आए थे. कांवड़ यात्रा देखने के बाद जब ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे थे, तभी भंगेला चौकी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इससे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि दस से अधिक लोग घायल हो गए. हालांकि, ट्रैक्टर ट्रॉली में कितने लोग सवार थे, इसकी सही पुष्टि नहीं हो पाई. ट्रॉली पलटने से चीख-पुकार मच गई. इस दौरान वहां से गुजर रहे कांवड़ियों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की. दुर्घटना के बाद मौके पर दोनों जिलों की पुलिस भी पहुंच गई. साथ ही कांवड़ यात्रा के चलते हाईवे पर तैनात एंबुलेंस भी आ गई.

सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि सभी लोग सलावा गांव के हैं. मृतक महिला लता पत्नी मुकेश की दुर्घटना में जान चली गई है. घायलों में से 5 से 6 लोगों का इलाज मोदीपुरम में स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घायलों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. ट्रॉली में करीब 20 लोग सवार थे. इनमें से कई युवकों ने कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं, कुछ घायलों को मुजफ्फरनगर की पुलिस अपने जिले की सीमा में पड़ने वाले नजदीक के अस्पतालों में लेकर गई. उन्होंने कहा कि कुल कितने लोग घायल हैं, इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं है. दुर्घटना की क्या वजह रही, यह पता करने की कोशिश की जा रही है. भंगेला चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि राहगीरों की मदद से कई घायलों को खतौली भेजा गया है.

यह भी पढ़ें:एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन बहनें तालाब में डूबीं, 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details