मेरठ: जनपद के सरधना थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसा हो गया. बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक सरधना थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक सवार युवक को कुचल दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने युवक की जेब से मिले मोबाइल और आधार कार्ड के माध्यम से युवक की पहचान बागपत जिले के दत्त नगर निवासी गौरव गिरी (22) के रूप में की. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में एक होटल में मैनेजमेंट का काम देखता था. मंगलवार की सुबह वह लगभग 4 बजे अपनी बाइक से हरिद्वार जा रहा था.