मुठभेड़ की जानकारी देते एसपी सिटी पीयूष सिंह मेरठःजिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्षेत्र के सर्राफा बाजार में 19 अगस्त को बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी से 13.5 लाख रुपये की लूट की थी. गुरुवार को मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में लूट करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को थाना कोतवाली क्षेत्र में एक लूट की वारदात हुई थी. सर्राफा कारोबारी सुनील कुमार वर्मा अपने कर्मचारी अनुज के साथ दुकान से घर जा रहा था. इसी दौरान 3 अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर कर्मचारी से कारोबारी के 13.5 लाख रुपये लूट लिए. सर्राफा कारोबारी और उसका कर्मचारी दोनों बदमाशों के पीछे भागे, लेकिन वो फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इसके बाद कारोबारी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसओजी और सर्विलांस की 5 टीमें का गठित की थीं.
एसपी सिटी के अनुसार, गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर लूट में शामिल बदमाशों के लोकेशन के बारे में पता चला. सूचना के आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम मुस्तैद हुई. पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें इलाज के लिए मेरठ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राहुल वैद्य और राजा के रूप में हुई है. दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं.
पुलिस पूछताछ में राहुल वैद्य और राजा ने बताया कि वो 2009-10 में अलग-अलग मुकदमों में अंबाला जेल में सजा काट रहे थे. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गयी थी. 2023 में अंबाला कोर्ट में पेशी के दौरान दोनों की फिर मुलाकात हुई थी. उन्होंने बताया कि लूट का मास्टरमाइंड मेरठ का रहना वाला रोहित यादव है, जिससे उनकी पहचान बांटी पारचा ने कराई थी. बांटी की राहुल और रोहित दोनों से दोस्ती थी. इसके बाद चारों ने मिलकर लूट की योजना बनाई. पुलिस के अनुसार, रोहित और बांटी की तलाश जारी है. टीम ने मौके से एक कार, दो तंमचे, कारतूस और 5.85 लाख रुपये बरामद किये हैं. मामले में विधिक कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ेंःहोम क्रेडिट के नाम पर फ्रॉड करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, आप भी रहें सावधान!