मेरठ :पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. छोटे बेटे दानिश अखलाक को पुलिस ने एक युवती से रेप के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूर्व सांसद के बड़े बेटे साकिब अखलाक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें जिस कार में साकिब बैठा है, उसमें नोटों की गड्डियां और हथियार रखे नजर आ रहे हैं. म्यूजिक भी बज रहा है. पीछे बैठा एक शख्स सिगरेट पीता नजर आ रहा है.
छोटे बेटे पर युवती से रेप का आरोप :गौरतलब है कि पूर्व सांसद के छोटे बेटे दानिश पर हाल ही में हिंदू युवती से दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब बड़े बेटे का साकिब अखलाक का भी एक वीडियो सामने आया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में नजर आ रहा है एक कार में आगे की सीट पर दो शख्स बैठे हैं. इनमें से एक साकिब भी है. कार में गाना भी बज रहा है. पीछे की एक सीट पर एक हिस्ट्रीशीटर सिगरेट पीते हुए थिरकता नजर आ रहा है, जबकि दूसरी सीट पर नोटों के कई बंडल रखे हुए हैं. इनके ऊपर एक हथियार भी रखा हुआ है.