मेरठ:जनपद के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में संविदा विद्युत कर्मचारियों पर मीटर में कमी के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है. आरोप है कि महिला द्वारा विरोध करने पर विद्युत कर्मियों ने अभद्रता करते हुए महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला द्वारा विरोध करने पर विद्युत कर्मी कपड़े फाड़कर भागने लगे. जहां एक विद्युत कर्मी को आस-पास के लोगों ने दबोचकर जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्युत कर्मी को हिरासत में लेकर चौकी लेकर पहुंच गई. इस मामले में महिला ने थाने पहुंचकर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है.
पूरा मामला थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के शालीमार गार्डन का है. यहां एक महिला ने 4 विद्युत कर्मियों पर आरोप लगाया है कि मीटर चेकिंग के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी. विरोध करने पर विद्युत कर्मियों ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए. उसकी चीख-पुकार सुनकर विद्युत कर्मी भागने लगे. इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने एक विद्युत कर्मी समर को पकड़कर जमकर पिटाई की. साथ ही बंधक बनाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्युत कर्मचारी समर को भीड़ से छुड़ाकर थाने लेकर पहुंच गई.
पिलोखड़ी चौकी प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि विद्युत संविदा कर्मचारी से छेड़छाड़ के आरोप में लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की है. पुलिस ने विद्युत कर्मी को भीड़ से लेकर चौकी पहुंची. इस मामले में महिला ने छेड़छाड़ की तहरीर दी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.