उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हजारों लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल का गबन करने वाला जेई गिरफ्तार, काफी समय से चल रहा था फरार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 3:27 PM IST

मेरठ में पुलिस ने हजारों लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल चोरी करने के आरोपी जेई को गिरफ्तार (Embezzled Transformer Oil JE Arrested) किया. जेई काफी समय से फरार चल रहा था. लेकिन, बुधवार देर रात गाजियाबाद से पकड़ लिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

मेरठ:पुलिस ने बुधवार देर रात गाजियाबाद से विद्युत विभाग के एक अवर अभियंता को गिरफ्तार किया है. अभियंता ने लगभग 6 साल पहले हजारों लीटर ट्रांसफार्मर फेस ऑयल को अवैध तरीके से बेच दिया था. इसके बाद उस पर मेरठ में सिविल लाइंस थाने में गबन का मुकदमा दर्ज किया गया था.

इस बारे में सीओ सिविल लाइंस अमित राय ने बताया कि हिमांशु कौशिक 2017 में मेरठ में ही विद्युत विभाग में तैनात था. उस समय वह मेरठ के विक्टोरिया पार्क बिजली घर पर जेई था. उस दौरान उसने गोदाम से ट्रांसफार्मर में पड़ने वाले तेल के 24 ड्रम निकलवा कर गायब कर दिए थे. जबकि, उसने उन ड्रमों को एक दूसरे गोदाम में रखने का कहकर निकलवाया था. इस मामले में जांच के बाद पता चला था कि जेई ने 3 लाख 59 हजार 844 रुपये में उन ड्रम को बेच दिया था. इस मामले में जेई हिमांशु के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में गबन का मुकदमा तब दर्ज किया गया था.

इस मामले में अलग-अलग कुल 9 दारोगा ने विवेचना की. इतना ही नहीं खुद को पाक साफ बताने वाले जेई ने इस मामले में पहले हाईकोर्ट की शरण ली. उसके बाद फिर सुप्रीम कोर्ट तक भी गया. वहां भी उसे राहत नहीं मिली. इस तरह से 6 साल तक वह कानूनी कार्रवाई से बचता रहा. लेकिन, आखिरकार बुधवार देर रात को पुलिस ने उसे गाजियाबाद स्थित कविनगर बिजली घर से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि चोरी के आरोपों में फंसा जेई वर्तमान में गाजियाबाद के कविनगर में ही तैनात था, जोकि गाजियाबाद के ही अवंतिका इलाके में रहता था.

पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अमित राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी द्वारा सरकारी सम्पत्ति 24 ड्रम (5016 लीटर) फेस ट्रांसफार्मर ऑयल का गबन किया था. इसकी कीमत करीब 3,59,844 रुपये थी. उसकी चोरी करने के संबंध में थाना सिविल लाइंस में वर्ष 2017 को अभियोग पंजीकृत किया गया था. आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जो वर्ष 2017 से अपने को गिरफ्तारी से बचाता रहा.

यह भी पढ़ें:फर्जी चेचिस नंबर वाली फॉर्च्यूनर से चल रहे BJP विधायक, मेरठ तक जुड़े तार, पढ़िए क्या है फर्जीवाड़ा

यह भी पढ़ें:अब अतीक अहमद के बेटे को सता रहा पेशी पर हमले का डर, HC ने सुरक्षा की मांग खारिज की

ABOUT THE AUTHOR

...view details