उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएसएफ में तैनात अंतरराष्ट्रीय महिला शूटर ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - अंतरराष्ट्रीय महिला शूटर का ससुर पर रेप का आरोप

मेरठ में एक महिला एसएसपी दफ्तर पहुंची. उसने ससुर और ससुर के छोटे भाई पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया. महिला अंतरराष्ट्रीय शूटर है. उसको खेल कोटे से ही बीएसएफ में नौकरी मिली थी.

मेरठ
मेरठ

By

Published : Aug 17, 2023, 9:57 PM IST

मेरठ:बीएसएफ में तैनात एक अंतरराष्ट्रीय शूटर ने अपने ससुर और ससुर के छोटे भाई पर गंभीर आरोप लगाया है. उसने कहा कि दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस बारे में उसने अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. पूरा मामला थाना बहसूमा थाना क्षेत्र से संबंधित है.

शूटर गुरुवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची. उसने बताया कि उसके ससुर यूपी पुलिस में दारोगा हैं. उसका आरोप है कि उसके ससुर ने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया. साथ ही ससुर के छोटे भाई ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म करते हुए वीडियो भी उसके ससुर के भाई ने बनाया.

महिला खिलाड़ी ने बताया कि 15 अक्टूबर 2022 को उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद ही ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे थे. उसने बताया कि उसके ससुर यूपी पुलिस में हैं, जोकि वर्तमान में सहारनपुर जिले में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. उसने बताया कि शादी के बाद से ही वह शोषण झेलती आ रही है. जब भी पति को उसने बताया तो वह हमेशा हंसकर टालते रहे. उसने बताया कि 13 अगस्त को वह छुट्टी पर मेरठ आई और अपने ससुराल पहुंची. इस दौरान ससुराल में ससुर और ससुर के छोटे भाई ने मिलकर शारीरिक शोषण किया. उसका आरोप है कि उसे मारा-पीटा और कपड़े तक फाड़ डाले. इसके बाद वह किसी तरह वहां से निकली.

महिला ने बताया कि उसका पति बेरोजगार है. ऐसे में उसके ससुर का ही घर में वर्चस्व है. इसी वजह से उसका ससुर उसे मौका देखकर कई बार अपना शिकार बना चुका है. महिला का कहना है कि उसके ससुराल वाले सच बोलने पर अब उससे दूरी बना रहे हैं. पति से घटना बताई तो पति का कोई रिएक्शन ही नहीं आया. उसने कहा कि ऐसे में वह काफी अकेला महसूस कर रही है और परेशान है. महिला ने एसएसपी से कहा कि वह इंसाफ चाहती है. इस पर एसएसपी ने बहसुमा थाना प्रभारी को पूरे मामले में शीघ्र जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसएसपी ने बताया कि महिला के आरोप गंभीर हैं. वह उसके आरोपों की जांच करा रहे हैं. उसमें जो भी सत्यता निकलकर सामने आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:ट्यूशन पढ़ाते समय बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाता था मौलाना, डर से छोड़ दिया था खाना-पीना

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details