मेरठःजिले केभावनपुर थाना क्षेत्र मेंघर के बाहर खेल रहे 4 साल के बच्चे पर एक पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. पिटबुल के हमले से मासूम लहूलुहान हो गया. शोर सुनकर मासूम के परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे बचाया.
दरअसल, क्षेत्र के किनानगर गांव के रहने वाले संजय का 4 साल का बेटा प्रियांश मंगलवार की शाम घर के बाहर खेल रहा था. तभी उस पर पड़ोसी के पालतू पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. मासूम ने खुद को बचाने की कोशिश की. लेकिन, इस बीच वह गिर गया. इसके बाद पिटबुल आक्रामक हो गया और उसके शरीर पर एक के बाद एक कई जगह काट लिए. शोर सुनकर प्रियांश के पिता संजय घर के बाहर निकले और कुत्ते को भगाने की कोशिश की. उन्होंने लाठी से वार कर भी उसे हटाने चाहा लेकिन वह नहीं हटा. तभी पड़ोसी मौके पर पहुंचे और फिर सभी ने मिलकर कुत्ते से मासूम को बचाया.
आनन-फानन में परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए. वहां उसका इलाज किया गया. मासूम की पीठ, कमर और कंधे पर कई जगह पिटबुल के दांतों के निशान थे. इस बीच पिटबुल कुत्ते के मालिक सचिन से संजय का विवाद भी हो गया. संजय ने पड़ोसी सचिन के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. संजय ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले वालों ने पहले भी कई बार कुत्ते को बांधकर रखने के लिए सचिन से कहा था, लेकिन, वह आए दिन उसे खोलकर रखता है.
भावनपुर थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि पीड़ित मासूम के पिता की तहरीर प्राप्त हुई है. पिटबुल के स्वामी के खिलाफ कार्रवाई होगी. यह भी जानकारी हुई है कि आरोपी हमलावर पिटबुल के मालिक ने पीड़ित मासूम के परिजनों से झगड़ा भी किया है. बता दें कि मेरठ में अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःड्यूटी से लगातार गैरहाजिर दो डॉक्टर बर्खास्त, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हुई कार्रवाई