मेरठ:जनपद में मानसिक विक्षिप्त युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. युवती पूर्व में भी बिन ब्याही मां बनी थी. अब फिर से वह गर्भवती हो गई है. इससे भी शर्मनाक यह है कि पूर्व में आरोपी युवती का भाई था, जबकि इस बार आरोप उसके पिता पर लग रहे हैं. हालांकि, युवती के पिता का कहना है कि दोषी वह नहीं है बल्कि उसके भाई का बेटा है.
सरूरपुर थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवती की तबीयत खराब थी. वह कुछ दिनों से पेट दर्द से कराहती रहती थी. जब डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि वह गर्भवती है. यह बात जब गांव के लोगों को पता चली तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद ग्रामीणों ने युवती से इस बारे में जानने की कोशिश की. पता चला कि युवती के पिता ने ही उसके साथ हैवानियत की है. इसके बाद बुधवार देर शाम ग्रामीण इकट्ठा हुए और युवती के पिता को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद लोगों ने पुलिस से शिकायत कर पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
गौरतलब है कि करीब दो साल पूर्व भी इस युवती के गर्भ ठहर गया था. तब उसके भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगा था. स्वयं पीड़िता ने पूरी घटना बताई थी, जिसमें यह बात सामने आई थी कि उसका भाई ही उसे अपनी हवस का शिकार बनाता था. जिसपर पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वह मौजूदा समय में भी जेल में ही बंद है. इतना ही नहीं दुष्कर्म पीड़िता ने बच्चे को भी जन्म दिया था.