मेरठःजिले के इंचोली थाना क्षेत्र में कथित तौर पर दुकानदार की पिटाई से एक अधेड़ की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि अधेड़ ने एक दुकानदार से 10 रुपये का बीड़ी का बंडल मांगा था और पैसे बाद में देने के लिए कहा था. इसे लेकर दुकानदार से उसकी कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया. इसके बाद दुकानदार ने अधेड़ के सिर में डंडा मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस कहा कि अधेड़ की तबीयत खराब थी.
दरअसल, अधेड़ बृजपाल क्षेत्र के सैनी गांव का निवासी था. गांव में ही स्थित एक परचून की दुकान पर वह बीड़ी का बंडल लेने गए थे. बृजपाल ने दुकानदार से बीड़ी का बंडल मांगा और पैसे बाद में देने को कहा. उधारी की बात सुनकर दुकानदार आगबबूला हो गया. बृजलाल के बेटे का आरोप है कि दुकानदार ने पहले गाली-गलौच की. इसके बाद डंडे से एक के बाद एक कई वार कर दिए, इससे उनके सिर पर भी गंभीर चोटे आईं. आनन-फानन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.