मेरठ :प्यार में सबकुछ कुर्बान करने का वादा करने वाले युवक-युवती जरा सी मुसीबत आने पर ही मौत की राह चुन ले रहे हैं. जिस हौसले से वे अपने प्रेम को मंजिल तक पहुंचाने के लिए परिवार से खिलाफत का ताना-बाना बुनते हैं, वह साहस कुछ ही समय में जवाब दे जाता है, जबकि जीवन में सपनों को साकार करने के लिए मेहनत, हिम्मत, धैर्य और भरोसे की जरूरत होती है. युवाओं में इसकी कमी कई चौंकाने वाली घटनाओं के रूप में लोगों के सामने आने लगी हैं. जिले में भी ऐसे दो मामले सामने आए. एक में शादी करने के बाद प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली, दूसरे मामले में भी एक प्रेमी जोड़े ने खुद को खत्म करने की कोशिश की.
खेत गई महिलाओं ने शव देख मचाए शोर :रविवार को सोफीपुर फिरोजपुर की कुछ महिलाएं पशुओं का चारा लेने के लिए गंग नहर के पास स्थित परविंदर सिंह के खेत में गईं थीं. इस दौरान उन्होंने एक युवक और युवती की लाश देखी. शोर मचने पर लोगों की भीड़ जुट गई. परमिंदर सिंह भी खेत में पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर मिठाई का एक डिब्बा और सिंदूर की डिब्बी पड़ी मिली. इसके अलावा उत्तराखंड की नंबर वाली एक बाइक भी पड़ी थी. युवती की मांग भरी हुई थी. पुलिस के कई घंटे के प्रयास के बावजूद युवक और युवती के शवों की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. देर शाम के बाद युवक के शव की पहचान उत्तराखंड के महाराजपुर के खुर्दवाले निवासी 22 वर्षीय मनीष चौहान के रूप में हुई. जबकि युवती की पहचान मेरठ के जिला सैफपुर फिरोजपुर की रहने वाली 20 वर्षीय राखी के रूप में हुई. बहसूमा थाना प्रभारी संतोष कुमार का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. ऐसा अनुमान है कि आत्महत्या से पहले युवक ने युवती की मांग भरी. इसके बाद दोनों ने जान दे दी.