मेरठःजिले के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक भाजपा नेता की बीच सड़क पर पिटाई कर दी गई. आरोप है कि बीजेपी नेता की स्कूटी एक संप्रदाय विशेष युवक के ठेले से टकरा गई. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बीजेपी नेता की पिटाई कर दी. विवाद बढ़ने के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर भाजपाइयों को शांत कराया.
दरअसल, घटना क्षेत्र के बागपत गेट के समीप पत्ता मोहल्ले का है. सोमवार को बीजेपी नेता संजीव महेश्वरी अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते से गुजर रहे एक ठेले से उनकी स्कूटी साइड से टकरा गई. इसको लेकर ठेले के मालिक शहबाज और बीजेपी नेता संजीव के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों के बीच गाली-गलौच शुरू हो गई. आरोप है कि तभी नजदीकी किराने के दुकान पर काम करने वाला इनाम अपने 3 साथियों के साथ पहुंचा और बीजेपी नेता पर हमला कर दिया.