उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Meerut News: सो रहे पति पर पत्नी ने किया डंडे से हमला, सिर फोड़कर आंखों में तेजाब डाला - मेरठ में पति का उत्पीड़न

मेरठ में थाने पहुंचे एक युवक ने अपनी पत्नी पर डंडे से मारने और आंखों में तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 8:20 AM IST

पीड़ित नदीम ने बताया.

मेरठ:अक्सर महिला उत्पीड़न (Husband Harassment in meerut) की शिकायतें सुनने और देखने को मिला करती हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ से गुरुवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यह मामला अब तक के सभी मामलों से कुछ अलग है. यहां लिसाड़ी गेट के मेवगढ़ी निवासी एक युवक सिर पर पट्टी बंधवाए और रोते हुए हालत में थाने पहुंचा. युवक ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने और तेजाब डालने का आरोप लगाया है. युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने उसे डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया है.

पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मेवगढ़ी का है. यहां मेवगढ़ी निवासी नदीम गुरुवार को सिर पर पट्टी बांधकर थाने पहुंचा. नदीम ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार की रात घर में सो रहा था. देर रात उसकी पत्नी शबनम उसके पास डंडा लेकर पहुंच गई. जहां सोते हुए उसके सिर पर तेजी से डंडा मारकर सिर फोड़ दी. उसने जैसे ही अपनी आंख खोली, उसकी पत्नी ने तेजाब से भरी बोतल उसकी आंखो पर फेंक दी. उसके द्वारा भागने पर उस पर डंडों से हमला कर दिया गया. जिससे वह लहूलुहान हो गया. पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि वह चिल्लाता रहा, लेकिन उसकी पत्नी को जरा भी दया नहीं आई.

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी चीख-पुकार सुनकर पडो़सी मौके पर पहुंच गए. जहां पड़ोसियों ने ही उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी उसे किसी के पास बैठने भी नहीं देती है. वह हमेशा उसे डराती रहती है. पीड़ित पति ने अपनी पत्नी शबनम के खिलाफ थाने में तेजाब डालने और डंडे से सिर फोड़ने की शिकायत की है.

इस मामले में लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक युवक द्वारा अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़े के बीच का मामला है. लेकिन जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- farrukhabad news: पत्नी से मांगी चाय तो मिला चाकू का वार, पढ़ें रोंगटे खड़ी कर देने वाली वारदात

यह भी पढ़ें- पत्नी ने कराया था पति पर हमला, चार गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details