मेरठ :जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गई. वह प्रेमी से शादी कराने की बात कहने लगी. परिजनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इस बीच उसका प्रेमी भी आ गया. वह भी प्रेमिका का साथ देने लगा. दोनों एक-दूसरे से शादी की जिद करने लगे. परिजन इसकी खिलाफत करने लगे. इसके बाद प्रेमी और प्रेमिका ने जान देने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना गुरुवार की है. प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है. उसके चार बच्चे भी हैं.
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका अलग-अलग गांव के हैं. शादीशुदा एक युवक ने एक अविवाहित युवती से नजदीकियां बढ़ा ली. युवती भी उससे प्रेम करने लगी. दोनों इस रिश्ते को शादी का नाम देना चाहते हैं. जबकि परिवार के लोग युवक के पहले से शादीशुदा होने और उसके चार बच्चे होने का हवाला देकर विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को युवती प्रेमी के घर पहुंच गई. वह युवक के परिवार के लोगों से प्रेमी से शादी कराने की जिद करने लगी.