उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, परिजनों के विरोध पर युवक और युवती ने की जान देने की कोशिश - मेरठ न्यूज

मेरठ में एक युवती शादी की जिद लेकर प्रेमी की चौखट पर पहुंच गई. यहां वह प्रेमी से शादी कराने की जिद करने लगी. परिजनों ने इसका विरोध किया तो प्रेमी और प्रेमिका ने आत्मघाती कदम उठा लिया.

मेरठ की लव स्टोरी.
मेरठ की लव स्टोरी.

By

Published : Jun 22, 2023, 8:27 PM IST

मेरठ :जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गई. वह प्रेमी से शादी कराने की बात कहने लगी. परिजनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इस बीच उसका प्रेमी भी आ गया. वह भी प्रेमिका का साथ देने लगा. दोनों एक-दूसरे से शादी की जिद करने लगे. परिजन इसकी खिलाफत करने लगे. इसके बाद प्रेमी और प्रेमिका ने जान देने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना गुरुवार की है. प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है. उसके चार बच्चे भी हैं.

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका अलग-अलग गांव के हैं. शादीशुदा एक युवक ने एक अविवाहित युवती से नजदीकियां बढ़ा ली. युवती भी उससे प्रेम करने लगी. दोनों इस रिश्ते को शादी का नाम देना चाहते हैं. जबकि परिवार के लोग युवक के पहले से शादीशुदा होने और उसके चार बच्चे होने का हवाला देकर विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को युवती प्रेमी के घर पहुंच गई. वह युवक के परिवार के लोगों से प्रेमी से शादी कराने की जिद करने लगी.

प्रेमी के परिजनों ने युवती को काफी समझाया. उसे वापस घर लौट जाने के लिए कहा. इसके बावजूद वह नहीं मानी. घर पर मौजूद प्रेमी भी प्रेमिका का पक्ष ले रहा था. वह भी युवती से शादी करने पर आमादा है. परिजनों ने जब दोनों की मांग को खारिज कर दिया तो इससे खफा होकर दोनों ने जान देने का फैसला कर लिया. इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. कंकरखेड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि इस पूरे मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस से किसी तरह की शिकायत नहीं की है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस पूरे मामले में दोनों के परिवारों के लोग भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें :मेरठ में नाबालिग संग अश्लील वीडियो वायरल मामले में आरोपी वकील गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details