मेरठ : थाना कोतवाली क्षेत्र के सोहराब गेट चौकी में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान हार्ट अटैक से एक युवक की मौत हो गई. वहीं मारपीट में एक अन्य युवक भी घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल से मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया. मारपीट की यह घटना चौकी इंचार्ज के सामने हुई. मारपीट करने वाले पूर्व मंत्री के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. वहीं घटना के बाद परिजनों ने शव को पुलिस चौकी के सामने रखकर हंगामा किया. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
26 दिसंबर को हुई थी घटना :सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि लिसाड़ी गेट के ऊंचा सद्दीक नगर निवासी अजीम का 26 दिसंबर की रात को आदिल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. अजीम के पिता साजिद ने आदिल और नबील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. शुक्रवार की रात को सोहराब गेट पुलिस चौकी के इंचार्ज फरीद अहमद ने अजीम पक्ष को चौकी पर समझौते के लिए बुलवाया था. साजिद अपने भाई आबिद और आसिफ को लेकर पुलिस चौकी पहुंचा था. इसी दौरान चौकी इंचार्ज को एक अन्य विवाद की सूचना मिली. पुलिस कर्मी वहां चले गए. आरोप है कि उनके जाते ही विपक्षी चौकी पहुंच गए. साजिद ने उनके भाइयों से हाथापाई कर दी. इस पर आबिद बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. आबिद को अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.