मेरठः शहर में एक पिता ने अपने इकलौते बेटे की हत्या करा दी. आरोप है कि बेटा पिता के अवैध संबंध में रोड़ा बन रहा था, इसके चलते पिता ने बेटे की पांच लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या करवा दी. पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया.
दरअसल पूरा मामला मेरठ जिले के थाना सरधना क्षेत्र के गांव छुर का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले रिटायर्ड फौजी संजीव और पत्नी मुनेश के बीच लगभग पिछले 15 साल से मनमुटाव चल रहा था. इसके बाद दोनों अलग रह रहे थे. 27 साल का इकलौता बेटा सचिन अपनी मां के साथ रहता था जबकि पिता भी गांव में ही रहता था. पिता अपनी दूसरी शादी करना चाहता था, लेकिन उसका बेटा इस बात का विरोध करता आ रहा था.
रिटायर्ड फ़ौजी पिता को बेटे का विरोध नागवार गुजरा और उसने बेटे को रास्ते से हटाने के लिए अमित नाम के एक बदमाश को उसकी हत्या की सुपारी दे दी. पिता ने बेटे की मौत का सौदा 5 लाख रुपए में तय कर दिया. इसके बाद बदमाश ने उसके बेटे की हत्या कर शव हिंडन नदी में फेंक दिया. इतना ही नहीं पुलिस से बचने के लिए हत्यारोपी पिता ने सुपारी देने वाले शख्स के साथ मिलकर उसकी बाइक और उसके मोबाइल फोन को अलग-अलग जगह पर ठिकाने लगा दिया. बाइक की नंबर प्लेट को भी अलग से ठिकाने लगाया. मां ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखाई. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी पिता और कातिल को गिरफ्तार कर लिया.