उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में घर में घुसकर बदमाशों ने कारोबारी को गोलियों से भूना, पत्नी भी घायल - मेरठ की खबरें

मेरठ में घर में घुसकर बदमाशों ने कारोबारी को गोलियों से भून दिया. इस दौरान कारोबारी की पत्नी भी गोली लगने से घायल हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

sadf
sdaf

By

Published : Aug 10, 2023, 2:13 PM IST

मेरठः शहर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति पर गोलियां बरसा दीं. घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. रास्ते में बुजुर्ग कारोबारी ने दम तोड़ दिया तो वहीं उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने संभावना जताई है कि लूटपाट के इरादे से वारदात अंजाम दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, कारोबारी डीके जैन और उनकी पत्नी मेरठ में सपरिवार रहते थे. गुरुवार को हथियारबंद बदमाश उनके घर में घुस आए और बेडरूम में घुसकर गोलियां दागनी शुरू कर दीं. गोली लगने से कारोबारी डीके जैन की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन फानन में उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है.

बता दें कि मृतक कारोबारी की ब्रह्मपुरी थाना इलाके के देहली रोड के समीप परतापुर में रबड़ के डंबल बनाने की फैक्ट्री है. एसएसपी और एसपी सिटी भी सूचना पर तत्काल पहुंच गए. इस घटना से लोग दहशत में आ गए. घर में सीसीटीवी लगे हैं, पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. मौके पर एसएसपी और आईजी नचिकेता झा भी पहुंच गए. बताया गया कि वारदात सुबह आठ बजे अंजाम दी गई थी.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जिस वक़्त बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात अंजाम दी थी उस वक्त उनके बेटे बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे. जिस वक्त वारदात हुई उस वक्त बुजुर्ग के बेटे घर पर नहीं थे. जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः 11 हजार से ज्यादा निजी वाहनों को किया गया स्क्रैप, सबसे ज्याद यूपी से: नितिन गडकरी

ये भी पढ़ेंः UPSRTC पायलट प्रोजेक्ट के तहत चलाएगा 100 इलेक्ट्रिक बसें, 10 शहरों में स्थापित होंगे चार्जिंग स्टेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details