मेरठ : जिले के परतापुर क्षेत्र में एक मकान के ऊपर लगा सरिया हाईटेंशन लाइन से टच हो गया. इससे लिंटर में तेज धमाका हुआ. करंट से बच्चों समेत छह लोग झुलस गए. घटना शनिवार रात की है. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग सहम गए. परिवार के लोगों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस और बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
हवा से लाइन में टच हो गया सरिया :परतापुर के गांव रिझानी के शैलेन्द्र ने अपना मकान झारखंड निवासी हीरालाल को दिया है. शैलेंद्र के मकान के ऊपर से हाइटेंशन की लाइन गुजर रही है. शैलेंद्र के परिजनों ने बताया कि मकान के ऊपर हाईटेंशन की लाइन गुजरी है. मकान के छत पर एक सरिया निकली हुई है. इस सरिया में बजरंग बली का झंडा लगा हुआ है. शनिवार की रात तेज हवा चलने पर सरिया हाईटेंशन लाइन में टच हो गया. इससे लिंटर समेत घर में करंट उतर आया. लिंटर में धमाका भी हो गया.