मेरठःउत्तर प्रदेश के मेरठ में जमीन विवाद में एक सरकारी चिकित्सक चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. इस हमले में चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. चिकित्सक को गंभीर हालत में देखकर टोल प्लाजा के कर्मियों ने इलाज के लिए भर्ती कराया था. सोमवार को चिकित्सक ने इस मामले में दौराला थाने में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस चिकित्सक की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
मेरठ में घायल चिकित्सक विवेक चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह मुजफ्फरनगर के अस्पताल में सरकारी चिकित्सक हैं. वह रविवार को अपनी ड्यूटी कर मुजफ्फरनगर से मेरठ अपने घर की ओर आ रहे थे. उनकी कार खतौली बाई पास के पास ही पहुंची थी. इसी दौरान किसी ने उनकी कार के शीशे में अंडा फेंक कर मारा. वह अपनी कार से उतर कर नीचे आ गए. इसी दौरान हर्ष नामक युवक समेत 4 लोगों ने उन्हें घेर लिया. उनके कुछ समझने से पहले ही उन पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
चिकित्सक ने बताया कि वह लहूलुहान होकर भागते हुए टोल प्लाजा के पास पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को देकर उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया. मेरठ के सुशील जसवंत राय हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया है. चिकित्सक ने बताया कि मेरठ निवासी हर्ष चौधरी से उनका 20 लाख रुपये की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर हर्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर जानलेवा हमला किया है.