मेरठ :दिल्ली की युवती ने जिले के पूर्व बसपा सांसद के बेटे पर रेप का आरोप लगाया है. बताया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम के जरिए उससे दोस्ती की. खुद को अविवाहित भी बताया. इसके बाद होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती ने शुक्रवार को एसएसपी आफिस पहुंचकर तहरीर दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी दोस्ती :तहरीर के मुताबिक युवती दिल्ली की रहने वाली है. कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. उसने इसे स्वीकार कर लिया. इसके बाद इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी. कुछ दिन बाद दोनों फोन पर बात करने लगे. बातचीत में युवक ने खुद को पूर्व बसपा सांसद का बेटा बताया था. उसने यह भी कहा था कि वह अविवाहित है. इससे वह बहकावे में आ गई.
युवक ने 22 अगस्त को होटल में बुलाया :युवती ने बताया कि युवक 20 अगस्त को उससे मिलने दिल्ली पहुंचा. दोनों ने दिल्ली के हौज खास के एक रेस्टोरेंट में बैठकर घंटों बातचीत की. युवक ने बताया कि वह बहुत धनी परिवार से है. 22 अगस्त को युवक ने उसे मेरठ में एक होटल में बुलाया. यह होटल दिल्ली रोड पर बुमेरठ में है. यहां एक शख्स मिला, वह युवती को लेकर एक कमरे में गया. यहां कुछ देर बाद युवक आया. उसने पहले बातें की इसके बाद शराब पीने शुरू कर दी. इसके बाद उसके साथ रेप किया. युवक ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली.