मेरठ :जिले के सरधना में बुधवार की शाम एक युवक खेत में दवा का छिड़काव करने गया था. इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना से आहत चार महीने की गर्भवती पत्नी ने आत्महत्या की कोशिश की. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छह महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी.
छह महीने पहले ही हुई थी शादी :मामला सरधना इलाके के गांव नाहली का है. गांव में नितिन (24) अपनी पत्नी शिखा के साथ रह रहा था. दोनों की शादी छह महीने पहले ही हुई थी. शिखा इस समय चार महीने की गर्भवती भी है. थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि बुधवार की शाम को नितिन अपने खेत में खड़ी फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गया था. इस दौरान दवा के प्रभाव से उसकी हालत बिगड़ गई. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसे तलाशते हुए खेत पर पहुंचे. इस दौरान वह अचेत अवस्था में मिला. आनन फानन में परिजन उसे नजदीक के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए. वहां उसकी मौत हो गई.
शिखा के लिए अगले 24 घंटे अहम :देर रात जब पति की मौत की जानकारी शिखा को हुई तो वह बेसुध हो गई. इसके बाद उसने जान देने की कोशिश की. इससे इसकी हालत गंभीर हो गई. परिजन उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. हालत गंभीर होने पर उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. एक अन्य निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर विवेक ने बताया कि शिखा के लिए अगले 24 घंटे बेहद क्रिटिकल हैं. उसे और उसके बच्चे की जान बचाने के लिए कोशिश जारी है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की मौत की सूचना पर पुलिस भी थाने से गई थी. परिजन घटना से काफी दुखी हैं. वे बताते हैं कि पति-पत्नी एक दूसरे से काफी प्रेम करते थे.