उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में मिली पति-पत्नी की लाश, पास में खड़ी थी बाइक, घर से दवा लेने के लिए निकले थे दोनों - पति हत्या पत्नी

मेरठ के परीक्षितगढ़ में पति और पत्नी की लाश (Meerut couple dead body) मिली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों दवा लेने के लिए घर से निकले थे. कुछ ही घंटे के बाद दोनों की लाश मिली.

Crime news
Crime news

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 9:14 PM IST

मेरठ :परीक्षितगढ़ इलाके के भावनपुर क्षेत्र में रविवार को एक दंपत्ति के शव मिले. दोनों घर से दवा लेने के लिए निकले थे. सूचना मिलने पर सीओ सदर देहात फोर्स समेत मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है.

मामला थाना परीक्षितगढ़ के गांव मनि का है. यहां का रहने वाला सूरज अपनी पत्नी प्रिया को लेकर रविवार को दोपहर के लगभग एक बजे अपनी बाइक से दवा लेने निकला था. दोपहर 3 बजे के समय परीक्षितगढ़ नगर स्थित श्मशान के पास दोनों का शव मिला. पति का शव पेड़ के पास था, उससे कुछ ही दूरी पर उसकी पत्नी प्रिया का शव पड़ा था. पास में ही उनकी बाइक भी खड़ी थी. सूचना मिलते एसपी देहात कमलेश बहादुर, सीओ सदर देहात प्रमोद कुमार, थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया. आशंका है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की होगी, फिर खुद की भी जान दे दी होगी.

इंचौली के खेखडा निवासी प्रिया (22) की शादी 6 महीने पहले मनि निवासी सूरज (24) के साथ हुई थी. ऐसे में संदिग्ध हालत में दोनों के शव मिलने से कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. चर्चा है कि प्रिया को तेज बुखार था, सूरज प्रिया को दवाई दिलाने के लिए घर से कहकर निकला था. इसके बाद दोनों की लाश मिली. प्रिया की शरीर पर हल्के चोट और गला दबाने के निशान हैं, जबकि पति के शरीर पर कोई निशान नहीं थे. एसपी देहात का कहना है कि अनुमान है कि सूरज ने अपनी पत्नी प्रिया की गला दबाकर हत्या के बाद खुद की भी जान दे दी होगी.

यह भी पढ़ें :महिला की हत्या कर पुआल के ढेर में जलाया शव, नोच रहे थे कुत्ते, मायके वालों ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details