उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने घर में लगाई आग, लाखों का सामान जला - दबंगों ने घर में लगाई आग

मेरठ में लिसाड़ी गेट इलाके में दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के छेड़छाड़ की. इसकी शिकायत करने महिलाएं थाने पहुंची. इस दौरान महिलाओं को सूचना मिली कि उनके घर में दबंगों ने आग लगा दी है.

मेरठ
मेरठ

By

Published : Jul 20, 2023, 11:55 AM IST

मेरठ: शहर के लिसाड़ी गेट इलाके में घर घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों का विरोध करना गृहस्वामी को भारी पड़ गया. दरअसल, महिलाओं से कुछ दबंगों ने घर में घुसकर बदसलूकी की थी. इसकी शिकायत करने जब घर की महिलाएं थाने पहुंचीं, तभी उनके घर में दबंगों ने आग लगा दी.

बुधवार देर रात को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की महिलाएं थाने पहुंचीं. उन्होंने पड़ोस के कुछ दबंगों पर आरोप लगाते हुए शिकायत की कि कुछ लोगों ने घर में घुसकर उनके साथ बदसलूकी की. परिवार अपनी फरियाद सुना ही रहा था कि तभी सूचना मिली कि उनके घर में दबंग आरोपियों ने आग लगा दी. आनन फानन में परिजन अपने घर पहुंचे. कुछ देर बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. घर में रखा अधिकतम सामान जल चुका था. इस दौरान पड़ोसियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश भी की. पुलिस ने परिवार से तहरीर ले ली है. सख्त से सख्त एक्शन लेने की बात कही है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है.

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह बुधवार देर रात अपनी बहन के घर मिलने आई हुई थी. उसकी बहन किसी काम से पड़ोस में किसी के घर गई हुई थी. तभी पड़ोस के रहने वाले फरदीन, रियाजुद्दीन और शादान उसके घर में घुस आ गए. महिला का आरोप है कि उसके साथ आरोपी दुष्कर्म का प्रयास कर रहे थे. खुद को घिरा पाकर उसने शोर मचा दिया. इसके बाद उसकी बहन भी वहां आ गई. शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि अपने मकसद में कामयाब न होने पर वे लोग उसे जान से मारने की धमकी देने और शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर गए थे.

इस घटना के बाद महिला ने अपने पति को सूचना दी. उसके आने के बाद फिर थाने में तहरीर देने और मदद के लिए चले गए. इसी बीच घर में आग लगने की सूचना उन्हें मिली. फिलहाल, इस पूरे मामले में सीओ कोतवाली एके राय ने कहा कि पीड़ित परिवार की तरफ से जो आरोप लगाए गए हैं. उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी को दे दिए गए हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आग से घर का लाखों रुपये का सामान जल गया है.

यह भी पढ़ें:कांवड़ियों के भेष में करते थे चोरी, मुजफ्फरनगर में 5 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details