मेरठ: थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी को बहाने से बहार बुला कर गोली मार दी. गोली लगने के बाद कारोबारी घटना स्थल पर ही गिर गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घायल व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहा डॉक्टरों ने घायल व्यापारी को निजी अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, हमलावर मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को कब्जे में कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
लिसाड़ीगेट के रशीद नगर स्थित जोगियों वाली गली निवासी दानिश कपड़े का कारोबार करता है. मंगलवार की शाम दानिश अपने घर के अंदर अंगीठी के सामने बैठ कर हाथ सेंक रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाश दानिश के घर पहुंचे और आवाज देकर बाहर बुलाया. दानिश आवाज सुनकर जैसे ही घर के गेट पर पहुंचा बदमाशों ने गोली चला दी. गोली सीने में लगने से दानिश जमीन पर गिर पड़ा.