उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कपड़ा व्यापारी को नकाबपोश बदमाशों ने घर के बाहर बुलाकर मारी गोली, वारदात सीसीटीवी में कैद - मेरठ में कपड़ा व्यपारी

मेरठ में कपड़ा व्यापारी को बहाने से बहार बुलाकर बदमाशों ने गोली मार कर (cloth merchant shot) फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Etv Bharat
कपड़ा व्यपारी को मारी गोली

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 10:46 PM IST

मेरठ: थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी को बहाने से बहार बुला कर गोली मार दी. गोली लगने के बाद कारोबारी घटना स्थल पर ही गिर गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घायल व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहा डॉक्टरों ने घायल व्यापारी को निजी अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, हमलावर मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को कब्जे में कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

लिसाड़ीगेट के रशीद नगर स्थित जोगियों वाली गली निवासी दानिश कपड़े का कारोबार करता है. मंगलवार की शाम दानिश अपने घर के अंदर अंगीठी के सामने बैठ कर हाथ सेंक रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाश दानिश के घर पहुंचे और आवाज देकर बाहर बुलाया. दानिश आवाज सुनकर जैसे ही घर के गेट पर पहुंचा बदमाशों ने गोली चला दी. गोली सीने में लगने से दानिश जमीन पर गिर पड़ा.

इसे भी पढ़े-हस्तिनापुर के गुरुद्वारे में हाथ सेक रहे युवक की गोली मारकर हत्या, VIDEO


गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर इकठ्ठा हुए. लोगों ने घायल दानिश को जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दानिश की गंभीर हालत देख निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना लिसाड़ीगेट पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी जितेंद्र का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बदमाशों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़े-बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 12 लाख की लूट में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details