उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ केस दर्ज, डॉक्टरों के साथ बदसलूकी और अस्पताल में किया था हंगामा - मेरठ में विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ केस

मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ मेडिकल थाना पुलिस ने मुकदमा (Case Against SP MLA Atul Pradhan in Meerut) दर्ज किया गया है. विधायक पर आरोप है कि शहर के एक हॉस्पिटल में उन्होंने न सिर्फ चिकित्सकों से बदसलूकी की थी, बल्कि अपने समर्थकों के साथ अस्पताल में घुसकर हंगामा किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 3:33 PM IST

मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ केस दर्ज

मेरठ:सरधना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान सहित 4 लोगों पर नामजद और 30 से 40 अज्ञात समर्थकों पर एक निजी अस्पताल द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है. विधायक के खिलाफ मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. अस्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज की तरफ से तहरीर दी गई. इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई. विधायक पर आरोप है कि शहर के न्यूटिमा हॉस्पिटल में चिकित्सकों के साथ बदसलूकी की थी और समर्थकों के साथ हंगामा भी किया था.

पुलिस द्वारा विधायक के अलावा मरीज के पिता जितेंद्र, उसके दादा और चाचा को भी नामजद किया गया है. बता दें कि बुधवार शाम को अस्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज केहर सिंह द्वारा सपा विधायक के खिलाफ तहरीर दी गई थी. तहरीर में विधायक पर स्टाफ के साथ गाली-गलौज और पीटने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. विधायक पर आरोप है कि बाहुबल दिखाकर बिना पूरा भुगतान करे अस्पताल से नवजात शिशु को भी ले गए थे. इस मामले में बीते दिन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तीन दिन में जांच करने के निर्देश दिए थे.

इस बारे में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि अस्पताल के एक कर्मचारी की तरफ से तहरीर दी गई थी. इसमें बताया गया था कि विधायक अपने समर्थकों के साथ अस्पताल गए थे और एक मरीज के उपचार के पैसों को लेकर विवाद हुआ था. इसमें अलग-अलग धाराओं में मेडिकल थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. सिक्योरिटी इंचार्ज की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 147, 504, 506, 452, 269, 270, 271 क्रिमिनल एक्ट, 3ए यूपी चिकित्सा सेवा अधिनियिम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में अस्पताल में लगे सीसीटीवी से उस वक़्त की फुटेज की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि वहीं, आज इस मामले में IMA द्वारा शहर के डॉक्टर्स की एक बैठक की गई. इसमें सपा विधायक के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की गई है. वहीं, डिप्टी सीएम ने तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है.

सरधना से विधायक अतुल प्रधान दो दिन पूर्व न्यूटिमा अस्पताल गए थे. वहां उन्होंने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने दवाई के पर्चे में डॉक्टरों द्वारा कोड वर्ड लिखने का आरोप लगाया था. विधायक का तब आरोप था कि अस्पताल में मरीजों से अधिक बिल बनाकर मनमानी की जा रही है. इसके बाद यह मामला तूल पकड़ता चला गया और डिप्टी सीएम को इसमें संज्ञान लेना पड़ा था.

यह भी पढ़ें:IIT BHU में छात्रा के साथ हुआ था सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

यह भी पढ़ें:फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details