मेरठ:सरधना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान सहित 4 लोगों पर नामजद और 30 से 40 अज्ञात समर्थकों पर एक निजी अस्पताल द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है. विधायक के खिलाफ मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. अस्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज की तरफ से तहरीर दी गई. इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई. विधायक पर आरोप है कि शहर के न्यूटिमा हॉस्पिटल में चिकित्सकों के साथ बदसलूकी की थी और समर्थकों के साथ हंगामा भी किया था.
पुलिस द्वारा विधायक के अलावा मरीज के पिता जितेंद्र, उसके दादा और चाचा को भी नामजद किया गया है. बता दें कि बुधवार शाम को अस्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज केहर सिंह द्वारा सपा विधायक के खिलाफ तहरीर दी गई थी. तहरीर में विधायक पर स्टाफ के साथ गाली-गलौज और पीटने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. विधायक पर आरोप है कि बाहुबल दिखाकर बिना पूरा भुगतान करे अस्पताल से नवजात शिशु को भी ले गए थे. इस मामले में बीते दिन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तीन दिन में जांच करने के निर्देश दिए थे.
इस बारे में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि अस्पताल के एक कर्मचारी की तरफ से तहरीर दी गई थी. इसमें बताया गया था कि विधायक अपने समर्थकों के साथ अस्पताल गए थे और एक मरीज के उपचार के पैसों को लेकर विवाद हुआ था. इसमें अलग-अलग धाराओं में मेडिकल थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. सिक्योरिटी इंचार्ज की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 147, 504, 506, 452, 269, 270, 271 क्रिमिनल एक्ट, 3ए यूपी चिकित्सा सेवा अधिनियिम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.